नगर में निकाली गई भव्य श्री साईं पालकी यात्रा, लगे श्री साईं नाथ के जमकर जयकारे

HIGHLIGHTS

  • साईं पालकी को उठाने को हर कोई दिखा बेताब
  • पालकी यात्रा में भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु
  • श्री साईं नाथ के जयकारों से गूंज उठा पूरा नगर

सोनभद्र। सोनभद्र नगर स्थित सांई मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर श्री साईं सेवा संस्था द्वारा प्रतिवर्ष के भांती इस वर्ष भी श्री सांई पालकी यात्रा नगर में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। यह पालकी यात्रा सांई मंदिर से प्रारंभ हुआ और शीतला मंदिर चौक से होते हुए महिला थाने से होते हुए पूरब माहौल, उत्तर माहौल होते पुनः साईं मंदिर पहुंचा जहां पर भव्य भजन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Advertisement

इस दौरान यात्रा में सांई भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते सांई बाबा के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए तो वहीं महिलाएं अपने सर पर कलश लिए हुए शामिल हुई। बताते चलें कि साईं भक्तों द्वारा 2007 में मंदिर की नींव रखी गई और 14 जनवरी 2014 को शिरडी के प्रधान पुजारी अमित देशमुख के कर कमलों से तीन दिवसीय पूजन अर्चन के साथ मंदिर में मूर्ति की स्थापना हुई।

Advertisement

सांई मंदिर में स्थापित सांईनाथ के मूर्ति के साथ सिध्दि विनायक गणेशजी, राधाकृष्ण, दक्षिणेश्वर हनुमानजी भी स्थापित हुए थें। वही शंकर परिवार में शंकर जी, माँ पार्वती, कार्तिकेय, गणेश जी व नंदी भगवान, माँ दुर्गा के मंदिर का जिर्णोद्धार हुआ था।

Advertisement

श्री साईं सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं को फूलों से सुसज्जित किया गया और उनकी भव्य झांकी सजा कर भक्तों द्वारा दिव्य आरती उतारते हुए पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

Advertisement

जिसमें सांई सेवा संस्था के पदाधिकारी व सदस्य ठाकुर प्रसाद अग्रहरी, विमल अग्रवाल, राजु सोनी,प्रसन्न जायसवाल,संजय जायसवाल, निखिल जायसवाल, अंकित केजरीवाल, विनोद केशरी, गीता जायसवाल,आनन्द जायसवाल, मुकेश जायसवाल, परमेश जैन, सूरज गुप्ता पूरे पालकी यात्रा तक नजर बनाए रखें।

Advertisement

भारी पुलिस सुरक्षा में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कोतवाल माधव सिंह, चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह, यातायात प्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ला, चुर्क चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। सुप्रसिद्ध भजन गायक सूरज गुप्ता, प्रतीक मिश्रा, राजन अग्रहरि व शालनी जायसवाल ने श्री साईं नाथ की  एक से बढ़कर एक भजनों का गायन किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें