HIGHLIGHTS
- खनन हादसे में सभी 7 मृतक के परिवारों को सपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया एक लाख का चेक
सोनभद्र। सोनभद्र। समाजवादी पार्टी का ग्यारह सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जनपद के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में 15 नवम्बर को हुए खदान हादसे में मारे गए सात मजदूरों के परिजनों के बीच पहुंचा। सपा नेताओं ने पीड़ित परिवारों को एक एक लाख का चेक दिया।

उक्त अवसर पर चंदौली संसदीय क्षेत्र से सपा सांसद विरेंद्र सिंह ने एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम सभी लोग बिल्ली मारकुंडी खदान दुर्घटना में मारे गए मजदूरों के गांव में गए थे तथा वाहन पीड़ित आदिवासी परिवारों से मिले।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को हमने भरोसा दिलवाया कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ रही है। सांसद ने कहा कि ग़रीब परिवारों और कमजोर तबके के लोगों जिनकी आवाज जिला तक नहीं पहुँचती है हम हमेशा उनके साथ खड़े हैं।

उन्होंने कहा हम लोहिया के लोग हैं और उनका नारा था कि देश में अगर विकास का पैमाना कहीं से नापा जाएगा तो वह गाँव से नापा जाएगा।

सिंह ने कहा कि इसके पूर्व पीड़ित परिवार लखनऊ सपा कार्यालय पर गए थे तब भी सभी पीड़ितों को 25, 25 हज़ार रुपया की सहायता राशि दी गई थी और मंगलवार को भी सभी पीड़ित परिवारों को एक एक लाख का चेक राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रतिनिधि मंडल के द्वारा भेजवाया गया जो उन्हें दिया गया।

उन्होंने कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तब सभी पीड़ित परिवारों को शासन की तरफ़ से अनुमन्य सहायता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हम सभी एस आई आर प्रक्रिया में लगे हुए थे लेकिन सरकार ने अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया इसी लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हमसब सहायता लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि सपा हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ उनके सुख दुख में खड़ी रहेगी।


































