HIGHLIGHTS
- आगरा में आयोजित राष्ट्रीय मेडिकल सेमिनार में सम्मानित हुए डॉ कुसुमाकर श्रीवास्तव

सोनभद्र। आइडियल होमियोपैथिक वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा बीते दिनों आगरा में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय मेडिकल सेमिनार में जनपद सोनभद्र का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ होमियोपैथ चिकित्सक डॉ कुसुमाकर श्रीवास्तव को संगठन के अध्यक्ष डॉ. जेएन रघुवंशी और सचिव डॉ पार्थ सारथी ने सम्मानित किया।

बतादें कि इस सेमिनार में देशभर से 250 से भी अधिक होम्योपैथिक विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस सेमिनार में होम्योपैथी में नए शोध, त्वचा रोग, कैंसर, किडनी, ऑटिज्म, एंटीबायोटिक के दुष्प्रभाव समेत अन्य विषयों पर मंथन किया गया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा होम्योपैथी से गंभीर रोगों के ठीक होने की केस स्टडी भी प्रस्तुत किया गया। इस राष्ट्रीय सेमिनार में सोनभद्र से प्रतिभाग करने वालों में डॉ. चंद्रभूषण देव पांडे, डॉ. आनंद नारायण, डॉ. रविशंकर मिश्रा, अमित सहाय रहे। वहीं डॉ कुसुमाकर श्रीवास्तव के सम्मानित होने पर जिले के होम्योपैथ चिकित्सको व समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त किया है।







































