HIGHLIGHTS
- जिले के सबसे बहुचर्चित प्राचीन शिवद्वार मंदिर परिसर के मेले क्षेत्र में लगी भीषण आग।
- अस्थायी रूप आए लगी दुकानों में सन्दिग्ध परस्थितियों में लगी आग
- आग की चपेट में आने स 15 से 16 दुकाने जली
- दुकान से सामान निकालने में एक दुकानदार अशोक गिरि आग की चपेट में आने से झुलसा
- घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा दी गई मामले की पुलिस को जानकारी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग व स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर पाया काबू।
- घटना के दौरान मौके पर रहा अफरा तफरी का माहौल।
- शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका।
- इस दौरान सीओ घोरावल राहुल पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक घोरावल विनोद यादव सहित दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
- घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार मंदिर परिसर की घटना








































