HIGHLIGHTS
- राम विवाह का प्रसंग सुन भावुक हुए भक्त
सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के सेहुआं गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अभिषेकात्मक श्री रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के यज्ञ करता आचार्य सौरभ भारद्वाज जी ने बताया यज्ञ के तृतीय दिवस मे जौनपुर से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री प्रकाश चंद्र पांडेय विद्यार्थी जी ने श्री राम विवाह प्रसंग सुनाया मानस की चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सु दसरथ अजीर बिहारी।।

अर्थात जिसके घर में गांव में जिले में रामचरितमानस का पाठ होता है उसके घर में सदा ही भगवान विष्णु और लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है इसलिए नित्य सभी को श्री रामचरितमानस के इस चौपाई का पाठ करना चाहिए जिससे जीवन में सारे संकट को दूर करने का तारिका प्राप्त होता है।
मानस की चौपाई पुत्री पवित्र किये कुल दोऊ।

अर्थात जिसके घर में कन्या का दान होता है वह जीवन में बहुत ही भाग्यशाली होता है हर सनातन धर्मावलंबी को कन्यादान जरूर करना चाहिए श्रोता कथा सुनकर हुए भाव विभोर। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, संजीव सिंह, मारकंडेय सिंह पटेल, रवि प्रकाश पांडे, धीरेंद्र पांडे, रुद्र प्रताप पाठक आदि लोग मौजूद रहे।






































