HIGHLIGHTS
- विधायक खेल महाकुंभ में आज तमाम विशिष्ठ जनों ने दर्ज कराई उपस्थिति प्रकाश पालीक्लिनिक ने जीत अपने नाम की
सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ के 18 वें दिन रविवार को क्रिकेट मैच का मुकाबला प्रकाश पाली क्लिनिक और सोनभद्र 11, के बीच विधायक भूपेश चौबे सीएमओ सोनभद्र पंकज कुमार रायडी एफ ओ सोनभद्र आशुतोष जायसवाल, SPO सदर शत्रुध्न त्रिपाठी, एक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ़ मुकेश श्रीवास्तव के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया।

प्रकाश पाली क्लिनिक की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित,20 ओवर में 05 विकेट खोकर शानदार 211,रनों का स्कोर खड़ा किया, प्रकाश पाली क्लिनिक की तरफ से अमित ने 24 बाल पे 49 रन तो वहीं शमशेर ने 52 बाल पे शानदार शतकीय पारी 104 रन की पारी खेल कर अपनी टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया , सोनभद्र 11, की तरफ से सुनील,आनंद,सम्राट ने 1.1 विकेट चटकाए।

जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनभद्र 11, की टीम 20 ओवर के इस मुकाबले में 20 ओवर में,08 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी,सोनभद्र 11,की तरफ से आयुष वर्मा ने 88 रन तो वहीं प्रियांशु ने 24 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, प्रकाश पाली क्लिनिक की तरफ से मनीष सोनकर ने 03 विकेट तो सिद्धार्थ और शिवांश ने 1.1 विकेट चटकाए ,अतः इस मैच को प्रकाश पाली क्लिनिक की टीम ने 21 रनों से जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है,,

सोनभद्र,11, की तरह से आयुष वर्मा ने 88 रन और 01 विकेट लेने वाले खिलाड़ी को , डाएच पी सिंह सदर विधायक भूपेश चौबे पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा कमलेश चौबे व संतोष शुक्ला विकाश मिश्रा के द्वारा मैंन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


खेल में, रॉबर्ट्सगंज के वरिष्ठ क्रिकेटर राम सिंह ,पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा, नगर महामंत्री अनूपम त्रिपाठी , पूर्व जिला मंत्री, सुनील सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष , संजय जायसवाल,महेवा ग्राम प्रधान, निशांत पटेल, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा बलराम सोनी, सभासद अनवर अली, अमन वर्मा, नवल बाजपेई, विकास मिश्रा, राजेश चौबे, जिला मीडिया प्रभारी , अनूप त्रिपाठी, मनोज सोनकर व अन्य सभी खेल प्रेमी उपस्थित रहे।




































