HIGHLIGHTS
- जय ज्वेलर्स पर तीन दिवसीय ज्योतिष शिविर का हुआ शुभारम्भ
- – ब्रह्मांड में ज्योतिष शास्त्र के बिना ग्रह-नक्षत्रों की गणना नहीं की जा सकती- डॉ राम नारायण मिश्र
- कुंडली और हस्तरेखा देखकर आचार्य जी ने बताया भविष्य और ग्रह दोषों के आधार पर रत्नों का उपयोग करना चाहिए

सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित प्रतिष्ठान जय ज्वेलर्स पर रक्षत्रा जेम्स एंड डायमंड्स ज्वेलरी कंपनी द्वारा तीन दिवसीय ज्योतिष शिविर का भव्य शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद, कुंडली विशेषज्ञ आचार्य मोहन जी ने कहा कि ब्रह्मांड में ज्योतिष शास्त्र के बिना ग्रह-नक्षत्रों की गणना नहीं की जा सकती।

ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर ही हर व्यक्ति का भाग्य तय होता है। किसी भी व्यक्ति की कुंडली बनाने में ग्रह-नक्षत्रों का ही सहारा लिया जाता है। ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर ही राज्य, देश के विकास के बारे में मंथन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र की महिमा निराली है और राजा, महाराजा, देवता भी ज्योतिष की महत्ता को स्वीकार करते थे और आज भी ज्योतिष की महत्ता कायम है।

वहीं जय ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर जय केसरी ने कहा कि हमारे यहां हर प्रकार के सोने- चांदी और हीरे के जेवर उपलब्ध है और गहनों पर 100% वापसी की गारंटी और मेकिंग चार्ज पर आकर्षक छूट उपलब्ध है। आप किसी भी जानकारी के लिए आप हमारे नंबर 9415677407 पर संपर्क कर सकते हैं।

आयोजित शिविर में आचार्य जी द्वारा आए हुए लोगों की जन्म कुंडली उनके हाथ देखकर ग्रह दोषों को बताकर उसके निवारण के लिए समाधान बताया गया तथा ग्रह दोषों के आधार पर विभिन्न प्रकार के रत्नों का उपयोग करने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर रक्षत्रा डायमंड के इवेंट मैनेजर वरुण जोशी, जय केसरी, प्रीति केसरी, सत्यम, विनीत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





































