HIGHLIGHTS
- श्री अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन का द्वितीय दिवस
सोनभद्र। रामगढ़ चतरा ब्लॉक के सेहुआं गांव में आयोजित श्री अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन के यज्ञ संचालन करता सौरभ भारद्वाज ने बताया यज्ञ के द्वितीय दिवस में मिथिलेश पांडे एवं अरविंद शशि के द्वारा शिव आदित्य महादेव का श्री रुद्राभिषेक एवं श्रृंगार पूजन किया गया।

पंडित सतीश शुक्ला के सानिध्य में एकादश वैदिक विद्वानों के द्वारा वेद मित्रों की ध्वनि से क्षेत्र गूंज मन हो रहा है एवं महावीर मंदिर मंडप की सैकड़ो की संख्या में माता के द्वारा परिक्रमा किया जा रहा है एवं मध्यान 3:00 से 6:00 तक जौनपुर उत्तर प्रदेश से पधारे मानस मर्मज्ञ राष्ट्रीय वक्ता सुप्रसिद्ध कथा वाचक प्रकाश चंद्र पांडेय विद्यार्थी जी के द्वारा श्री राम कथा में मानस की चौपाई।

राम कथा सुंदर कर तारी। संशय विहग उदावन हारी।। अर्थात श्री राम कथा सुनने से संसय समाप्त हो जाता है और जीवन मंगलमय बन जाता है श्री राम के चरित्र को सुनने से व्यक्ति को चलना बोलना रहना सब आता है श्री राम जी ने कहा
निर्मल मन जन सो मोहि पावा।
मोहि कपट छल छिद्र न भावा।।


अर्थात भगवान पवित्र मन पवित्र तन भाव पसंद करते हैं क्योंकि भगवान श्री राम जी ने निषाद राज को अपना मित्र एवं शबरी जी के झूठे बेर खाकर समाज को एक शिक्षा प्रदान किया कि अगर समाज में एक होना है तो मानस की चौपाई को याद रखना होगा। वहीं कथा सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर डॉक्टर जटाशंकर देव पांडे, डॉ यतेंद्र देव पांडेय, मिथिलेश पांडे, शशि देवी, विमलेश पांडे, अरुण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे




































