HIGHLIGHTS
- विधायक खेल महाकुंभ: नगांव और चतरा के बीच हुआ शानदार क्रिकेट मैच मुकाबला
सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के 17 में दिन लेदर बाल के क्रिकेट मैच का मुकाबला नगांव और चतरा के बीच भाजपा पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम लखन सिंह ,विकाश मिश्रा,रजनीश रघुवंशी के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया।

चतरा की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित,20 ओवर में 08 विकेट खोकर 131 रनों का स्कोर खड़ा किया, चतरा की तरफ से विवेक ने 56 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 131 पर पहुंचाया वहीं नगवां की तरफ से अभिनव ने 4 विकेट चटकाए।

जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगवां की टीम 20 ओवर के इस मुकाबले में 15.3 ओवर में,02 विकेट खोकर इस मैच को 08 विकेट से जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर ली नगवा की तरफ से रूपेश ने नाबाद 70 रन बनाए ,,

नगवा की तरह से अपने टिम के लिए 04 विकेट चटकाने वाले को अभिनव को विश्व पर्यावरण बैंक के संरक्षक क्रांति सिंह , व डा0 HP सिंह चुर्क मंडल के अध्यक्ष दिलीप चौबे व विकाश मिश्रा के द्वारा मैंन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खेल में, रॉबर्ट्सगंज के वरिष्ठ क्रिकेटर राम सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा, नगर महामंत्री अनूप त्रिपाठी , पूर्व जिला मंत्री सुनील सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष विमलेश पटेल, महेवा ग्राम प्रधान श्निशांत पटेल , पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा बलराम सोनी,नवल बाजपेई, विकास मिश्रा, राजेश चौबे व अन्य सभी खेल प्रेमी उपस्थित रहे।





































