वाराणसी। दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत ध्वस्तीकरण अभियान जारी है। शनिवार को भी ध्वस्तीवरण की कार्रवाई की जा रही है। हथौड़े के बाद अब बुलडोजर से भी मकानों को तोड़ने का काम किया जाएगा। पुलिस, प्रशासन, पीडब्ल्यूडी की टीम की मौजूदगी में मौक पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि अब बुलडोजर दालमंडी में प्रवेश करेगा और इससे मकानों को तोड़ने का काम जल्द शुरू होगा। भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ अधिकारी शनिवार को दालमंडी में कार्रवाई के लिए पहुंचे। गली में पहले बैरिकेडिंग की गई। इसके बाद मकानों को तोड़ने का काम शुरू हुआ। वहीं ध्वस्तीकरण के साथ ही मलबा हटाने का काम भी किया जा रहा है दालमंडी में कुल 186 भवनों को चिह्नित किया गया है। इनमें से 40 से अधिक भवनों की रजिस्ट्री हो चुकी है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में ध्वस्तीकरण के अभियान के बाद एसआईआर शुरू हो गया था। इस कारण से कार्रवाई रुकी थी, लेकिन बीचे बुधवार से मकानों पर हथौड़े चलाए गए।
चौड़ीकरण के लिए दालमंडी में बुलडोजर एक्शन शुरू, भारीसंख्या में पुलिस बल मौजूद
