Varanasi: प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के लिए रेलवे की ओर से वाराणसी, बनारस होकर प्रयागराज, झूंसी तक जाने और आने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया था। अब जबकि मेला शुरू हो गया है और यह 24 फरवरी तक लगा रहेगा। ऐसे में रेलवे ने अचानक 15 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके पीछे रेलवे प्रशासन की ओर से कोई वजह तो नहीं बताया गया है लेकिन विशेष ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है।
माघी पूर्णिमा स्नान के लिए अधिक से अधिक लोग प्रयागराज तक पहुंच सके और वहां से वापस आ सकें। इसके लिए 1 जनवरी से 17 फरवरी तक रेलवे की ओर से कई विशेष ट्रेनें गोरखपुर, वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन, बनारस स्टेशन से होकर चलाई जा रही है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट क अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 10 ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
इन तिथियों में ये ट्रेनें हुई हैं निरस्त
05107-बढ़नी प्रयागराज रामबाग मेला विशेष ट्रेन 19, 20, 21, 24, 25, 26 जनवरी और 2, 3, 16,17 फरवरीको निरस्त रहेगी।
05108-प्रयागराज रामबाग-बढ़नी मेला विशेष ट्रेन 20, 21, 22, 25, 26, 27 जनवरी और 3, 4, 17,18 फरवरी को निरस्त रहेगी।
05109-बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष ट्रेन बनारस से 19, 20, 21, 24, 25, 26 जनवरी और 2, 3, 16 और 17 फरवरी को निरस्त रहेगी।
05110-प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष ट्रेन प्रयागराज से 19, 20, 21, 24, 25, 26 जनवरी और 2, 3, 16 और 17 फरवरी को निरस्त रहेगी।
05112-झूसी-गोरखपुर मेला विशेष ट्रेन झूसी से 19, 20, 24, 25, 26 जनवरी और 2, 3, 16 फरवरी को निरस्त रहेगी।
05111-गोरखपुर-झूसी मेला विशेष ट्रेन गोरखपुर से 20, 21, 25, 26, 27 जनवरी और 3, 4, 17 फरवरी को निरस्त रहेगी।
05113-छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला छपरा से 13, 15, 16, 18, 19, 23, 24, 25, 26 जनवरी और 1, 2, 15, 16 फरवरी को निरस्त रहेगी।
05114-प्रयागराज रामबाग-छपरा मेला विशेष ट्रेन प्रयागराज से 13, 15, 16, 18, 19, 23, 24, 25, 26 जनवरी और 1, 2, 15,16 फरवरी को निरस्त रहेगी।
05005- छपरा-झूसी मेला विशेष ट्रेन छपरा से 13, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 30 जनवरी और 1, 13,15 फरवरी को निरस्त रहेगी।
05006- झूसी-छपरा मेला विशेष ट्रेन झूंसी से 14, 16, 17, 19, 20, 22, 24, 31 जनवरी और 2, 14, 16 फरवरी को निरस्त रहेगी।
05002-गोरखपुर-झूसी मेला विशेष ट्रेन गोरखपुर से 16, 18, 21, 23, 30 जनवरी और 1, 13, 15 फरवरी को निरस्त रहेगी।
05001-झूंसी गोरखपुर मेला विशेष ट्रेन झूंसी से 17, 19, 22, 24, 31 जनवरी और 2, 14, 16 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
05101- झूसी-गाजीपुर सिटी-छपरा-थावे-सीवान-भटनी-मऊ-वाराणसी सिटी-झूसी रिंग रेल मेला विशेष ट्रेन झूसी से 10, 11, 12, 13, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 30 जनवरी और 3, 4, 5, 6, 7 और 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 17फरवरी को निरस्त रहेगी।
05104-झूसी-बनारस मेला विशेष ट्रेन झूसी से 20, 21, 25, 26, 27 जनवरी और 3, 4, 17 फरवरी को निरस्त रहेगी।
05103-बनारस-झूसी मेला विशेष ट्रेन बनारस से 20, 21, 25, 26, 27 जनवरी और 3, 4,17 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
