HIGHLIGHTS
- राबर्ट्सगंज पुलिस ने 5 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने उरमौरा क्षेत्र से एक युवक को पांच ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बारामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 75 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस की तरफ से उरमौरा क्षेत्र में मादक पदाथों की तस्करी की सूचना पर सघन चेकिंग और निगरानी की जा रही थी। इसी क्रम में थाना राबर्ट्सगंज पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को पकड़कर तलाशी ली, जिसमें उसकै पास से नाजायज हेरोइन बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सुफियान खान निवासी उरमौरा बताया। बरामदगी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया।पुलिस अभिलेखों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इसके पूर्व वर्ष 2019 में अभियुक्त के विरुद्ध रॉबर्ट्सगंज थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। वहीं वर्ष 2025 में भी उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) व 351 (2) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी लोढ़ी उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल अवधेश प्रजापति, हेड कांस्टेबल राम सिंह शामिल रहे

पुलिस अभिलेखों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इसके पूर्व वर्ष 2019 में अभियुक्त के विरुद्ध रॉबर्ट्सगंज थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।

वहीं वर्ष 2025 में भी उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) व 351 (2) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी लोढ़ी उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल अवधेश प्रजापति, हेड कांस्टेबल राम सिंह शामिल रहे



































