विधायक खेल महाकुंभ युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत- रविन्द्र पटेल

HIGHLIGHTS

  • दुद्धी की टीम ने हिंडालको को हराकर मैच अपने नाम किया

सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे आयोजित विधायक खेल महाकुंभ  सोलहवें दिन शुक्रवार को  क्रिकेट मैच का  मुकाबला हिंडालको और दुद्धी के बीच विजयगढ़  हुआ। मैच का शुभारंभ शिक्षा की अलख जगाने वाले  रविन्द्र बहादुर पटेल (प्रबंधक) ,के द्वारा टास कराकर  किया गया।

Advertisement

इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह खेल युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। इससे सीखने व जूझने की ताकत मिल रही है, दुद्धी की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित,20 ओवर में 10 विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया,दुद्धी की तरफ से अनिकेत  35 बाल पे 52 रन तो

वहीं कप्तान सागर ने  20 बाल पे 39 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम का स्कोर 150 रनों से पार पहुंचाया,हिंडालको की तरफ से सचिन,अभिषेक,अरुण,शिवम,ने दो दो विकेट चटकाए,

Advertisement

जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिंडालको की टीम 20 ओवर के इस मुकाबले में 19.3 ओवर में,आलआउट होकर मात्र 175 रन ही बना सकी ,हिंडालको की तरफ से कप्तान ने 32 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली,दुद्धी की तरफ से धरमू ने 3 विकेट और अनिकेत, व एहसान ने दो दो विकेट चटकाकर अपनी टीम को 04 रन से जीत दिला कर आगामी मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली।

Advertisement

दुद्धी की तरह से ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले अनिकेत,52 रन और 02 विकेट लेने वाले खिलाड़ी को , भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह,भाजपा जिला मंत्री द्ववय संतोष शुक्ला  शंभू नारायण सिंह व डा एच पी सिंह,पूर्व जिला मंत्री  सुनील सिंह चुर्क मंडल के अध्यक्ष  दिलीप चौबे  के द्वारा मैंन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया,

Advertisement

इस अवसर पर, रॉबर्ट्सगंज के वरिष्ठ क्रिकेटर  राम सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख  रमेश मिश्रा,नगर महामंत्री  अनूप त्रिपाठी , पूर्व जिला मंत्री  सुनील सिंह ,पूर्व नगर अध्यक्ष  विमलेश पटेल ,महेवा ग्राम प्रधान निशांत पटेल पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा  बलराम सोनी,नवल बाजपेई विकास मिश्रा  राजेश चौबे व अन्य सभी खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें