HIGHLIGHTS
- कलश शोभा यात्रा के साथ अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ
सोनभद्र। रामगढ़ चतरा ब्लॉक के सेहुआं नई बाजार में छठवें वर्ष आयोजित श्री अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन के लिए मंगल कलश शोभा यात्रा 151 कलश के साथ निकली गई।
यज्ञ संचालन करता आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताता कि महावीर मंदिर से सेहुआं जलाशय जल पूजन के साथ मंडप प्रवेश एकादश वैदिक विद्वानों के मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न किया गया साथ ही जौनपुर उत्तर प्रदेश से पधारे राष्ट्रीय प्रवचन करता पंडित प्रकाश चंद्र पांडेय विद्यार्थी के द्वारा शिव सती प्रसंग सुनाया गया मानस की चौपाई

एक बार त्रेता युग माही। शंभू गए कुंभज ऋषिपाही।। अर्थात् एक बार भगवान शिव भगवती सती के साथ कथा प्रवचन सुनने के लिए कुंभज ऋषि जी के आश्रम में गए दुनिया की सबसे बड़े मालिक विश्वनाथ कथा श्रम वन किये तो हम सभी मनुष्यों को चाहिए कि भगवान की कथा को श्रवण करें क्योंकि मानस में लिखा है बड़े भाग्य मानुष तन पावा। सूर दुर्लभ सब ग्रंथनि गावा।।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अविनाश शुक्ला, लालजी मिश्र, अमरेश चंद्र पांडेय, सच्चिदानन्द पाठक, रत्नेश पांडे, प्रभा शंकर पाठक, बृजेश पांडे, विमलेश पांडे, अनूप पांडे, संतोष शुक्ला सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।


बतादें कि 15 जनवरी तक प्रतिदिन 9:00 से 2:00 तक यज्ञ कार्यक्रम होगा एवं 3:00 से 6:00 तक श्री राम कथा का प्रवचन किया जाएगा। यज्ञ कमेटी के द्वारा सभी क्षेत्रवासी श्री राम भक्तों से है की कथा जरूर श्रवण करें निवेदक यज्ञ कमेटी सेहुआं




































