DM ने की पेट्रोलियम एवं गैस एजेन्सी के विक्रय प्रबन्धको के साथ बैठक

HIGHLIGHTS

  • जिलाधिकारी ने पेट्रोलियम एवं गैस एजेन्सी के विक्रय प्रबन्धको के साथ की बैठक
  • पेट्रोल पम्पों पर अनाधिकृत तरीके से खड़े वाहन पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध की जायेगी कार्यवाही – जिलाधिकारी
  • पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पर अनाधिकृत तरीके से क्रास कटिंगं पाये जाने पर सम्बन्धित पेट्रोल पम्प पर की जायेगी कार्यवाही- जिलाधिकारी

सोनभद्र। जनपद में स्थित पेट्रोल पम्पो पर नो हेलमेट नो फ्यूल कक कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोलियम एवं गैस एजेन्सी के विक्रय प्रबन्धको के साथ बैठक आहूत हुई।

Advertisement

इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित विक्रय प्रबन्धकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश में एक माह के लिए सड़क सुरक्षा अभियान प्रारम्भ किया है।

Advertisement

इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु जागरुकता अभियान चलाया जाय। बैठक के दौरान उन्होने कहा है कि पेट्रोल पम्पों पर अनाधिकृत तरीके से वाहन खड़े न होने पाये अनाधिकृत तरीके से वाहन खड़े हुए किसी पेट्रोल पम्प पर पाये जाते है

तो सम्बन्धित पेट्रोल पम्प स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी और पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पर अनाधिकृत तरीके से क्रास कटिंग पायी जाने पर भी सम्बन्धित पेट्रोल पम्प स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान पेट्रोल पम्पों और उसके आस पास सड़क सुरक्षा से बचाव हेतु साइनेज बोर्ड लगाये जाये जिससे कि लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त हो। इसके साथ ही उन्होने कहा कि पेट्रोल पम्पो पर नो हेलमेट नो फ्यूल के नियम का पालन सुनिश्चित कराया जाये।

सड़को एव ढाबो आदि पर अनाधिकृत तरीके से खड़े होने वाले वाहनो के विरुद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। वही अनाधिकृत तरीके से सड़को पर वाहन खड़े होने की स्थिति में कोहरे के दौरान दुर्घटना होने की अधिक सम्भावना बनी होती है इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाये।

Advertisement
Advertisement

बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, एआरओ पृथ्वीराज सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें