विधायक खेल महाकुंभ: चोपन और ओबरा के बीच हुआ शानदार क्रिकेट मैच

HIGHLIGHTS

  • ओबरा की टीम ने जीता मैच

सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ के चौदहवें दिन बुधवार को लेदर बाल क्रिकेट मैच का पहला मुकाबला चोपन और ओबरा के बीच खेला गया। परियोजना निदेशक श्रवण कुमार राय व जिला संघ चालक हर्ष अग्रवाल के टास कराकर मैच का शुभारंभ किया।

Advertisement 

ओबरा की टीम आसानी से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। चोपन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 10 विकेट खोकर शानदार 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। चोपन की तरफ से रबी ने 48 रनों का योगदान दिया।

Advertisement

वहीं कृष्णकांत ने 25 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। ओबरा की तरफ से शुभम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में दो विकेट चटकाए।

Advertisement

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबरा की टीम ने 18 ओवर में आठ विकेट से इस मैच को जीत लिया। आफताब ने 56 रनों की पारी खेली। वहीं आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले खिलाडी फैजल ने 91 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाकर इस टूनामेंट के आगामी मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली। बभनी स्थानीय क्षेत्र के जौराही गांव में 11वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

Advertisement

बुधवार को खेल को शुभारंभ अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष तथा दर्जा प्राप्त मंत्री जीत सिंह खरवार ने फीता काटकर किया। इस दौरान बभनी की टीम ने उद्घाटन मैच जीता। जीत सिंह खरवार ने पिच पर पहुंचकर बल्लेबाजी भी की और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर टूर्नामेंट का शुभारंभकिया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी।

Advertisement

यह प्रतियोगिता 15 दिनों तक चलेगी, जिसमें छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर प्रदेश की टीमें अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। क्षेत्रीय टीमें भी इसमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मैच बभनी और गोहड़ा की टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बभनी ने 155 रन बनाए।

Advertisement

जवाब में गोहड़ा की टीम 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह बभनी ने गोहड़ा टीम को 45 रनों से हरा दिया। इस मौके पर डा. व्यास चन्द्र विश्वकर्मा और जौराही क्रिकेट क्लब के हीरा सिंह, राजेश, सुभाष, राम प्रकाश, रामसागर, राकेश, डा. अजय कुमार, प्रभु नारायण आदि रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें