HIGHLIGHTS
- दहेज प्रताड़ना के आरोप में पांच लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज
बभनी, सोनभद्र। बुधवार को स्थानीय थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीडित महिला की तहरीर पर की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पीड़िता उषा देवी पुत्री रामनन्दन निवासी रन्नू थाना दुद्धी ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर उन्हें लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। सभी आरोपित एकजुट होकर उनके साथ मारपीट और पैसे की मांग करते थे। घटना स्थल ग्राम पोखरा थाना बभनी का बताया गया है।पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर ससुर रामदेव पुत्र मथुरा, पति लवकुश पुत्र राजदेव, सास यशोदा देवी पत्नी राजदेव निवासी पोखरा और जीजा अजय पुत्र शिवपूजन तूरुडीह थाना दुद्धी और मामा कमलेश पुत्र रघुवीर निवासी कुदरी थाना दुद्धी के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही

पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर ससुर रामदेव पुत्र मथुरा, पति लवकुश पुत्र राजदेव, सास यशोदा देवी पत्नी राजदेव निवासी पोखरा और जीजा अजय पुत्र शिवपूजन तूरुडीह थाना दुद्धी और मामा कमलेश पुत्र रघुवीर निवासी कुदरी थाना दुद्धी के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही




































