HIGHLIGHTS
- राजकीय महिला महाविद्यालय में मतदाताओं के पंजीकरण का हुआ शुभारंभ
- 11 जनवरी को अपने बूथ पर उपस्थित होकर निर्वाचक नामावलियों को बी०एल०ओ० द्वारा पढ़कर सुनाया जायेगा
- त्रुटि रहित मतदाता सूची निष्पक्ष निर्वाचन की आधारशिला-जिला निर्वाचन अधिकारी
- जिलाधिकारी की जनपदवासियों से अपील, त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने में करें अपेक्षित सहयोग

सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय छपका राबर्ट्सगंज में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण, 2026 में मतदाताओं के पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय महिला महाविद्यालय छपका राबर्ट्सगंज किया।

इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत आज मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है।


6 जनवरी, 2026 से 06 फरवरी, 2026 तक युवा मतदाता जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वह फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकता है। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा फार्म-6 भरकर जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध कराया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि कोई भी युवा मतदाता, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे, इसलिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से किसी कारणवश कट गया है और युवा नागरिक है, यह अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है,

यह फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समस्त बी०एल०ओ० द्वारा 11 जनवरी, 2026 को अपने बूथ पर उपस्थित होकर निर्वाचक नामावलियों को पढ़कर सुनाया जायेगा, जिससे लोग अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकरी/अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) वागीश कुमार शुक्ला ने कहा कि विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के अन्तर्गत युवा मतदाता, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु फार्म-6 भरकर सम्बन्धित बी०एल०ओ० को देना होगा।

भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि कोई भी युवा मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रहें। ऐसे युवा जो 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों, वह मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करायें।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या मे लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु छात्र-छात्राएं अपने गांव, मोहल्लों में भी लोगों को जागरूक करें कि वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्राएं उपस्थित रहीं।































