HIGHLIGHTS
- पति के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटक रही है महिला
सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत बभनडीहा के भलूही गांव निवासी राजपति के पति के मृत्यु के 25 साल के बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पाया। पीड़िता ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की है।
पीड़िता का कहना है कि मेरे पति रामचंद्र की मौत 2001 में हो गयी थी, लेकिन पंचायत से अभी तक प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ। ग्राम पंचायत अधिकारी आज कल कर टाल रहे है। ग्राम प्रधान संत कुमार ने बताया कि मामला पुराना है उसकी प्रक्रिया होती है। मेरे कार्यालय में दस दिन पहले आवेदन आया है।

जल्द ही प्रमाण पत्र जारी करा दिया जाएगा। एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह ने मामले को लेकर कहा कि पीड़िता को पुनः शपथ पत्र देना होगा, तभी प्रमाण पत्र बन पाएगा। उधर पीड़िता ने जिलाधिकारी से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराए जाने की मांग की है।





































