HIGHLIGHTS
- नन्हकू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन
सोनभद्र। सकल हिंदू समाज बकौली मंडल, घोरावल द्वारा नन्हकू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंचासीन कार्यक्रम की अध्यक्षता से0नि0 प्रधानाध्यापक आदिनाथ , मातृशक्ति से गुलाबी देवी,शंकर,संत समाज से रामजी, मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता प्रांत विमर्श प्रमुख व केन्द्रीय विद्यालय प्रवक्ता अनुराग रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि/ मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री व प्रवक्ता विश्व हिन्दू परिषद अनुराग ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि,हिंदू समाज का इतिहास अत्यंत गौरवपूर्ण रहा है, भारत की पहचान उसकी सनातन संस्कृति, परंपराओं और जीवन मूल्यों से है।

हमारे पूर्वजों ने इन मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष किया,तभी आज हम अपनी अस्मिता को सुरक्षित रख पाए हैं। हिंदू समाज जितना संगठित और आत्मविश्वासी होगा, देश उतना ही मजबूत बनेगा।
भारत को विश्व गुरु कैसे बनाना है।
तो यह जो आसमान और जमीन का जो फर्क है जिसको कहीं कोई मिटता हुआ देखता है तो वह सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है और दूसरा ऐसा कोई भी अन्याय संगठन नहीं है। मैंने कई जगह पढ़ा है कि भारत का जो एक राष्ट्र के रूप में निर्माण हुआ है वह यही सोनभद्र से हुआ है।

आपको लगेगा कि यह कौन सा तार में जोड़ रहा हूँ। आप सब जानते होंगे कि महर्षि कण्व का आश्रम यही सोनभद्र में ही था।कंडाकोट पहाड़ के नाम से आज भी हम उसको जानते हैं। और जिस राजकुमार के नाम पर इस भारत देश का नाम भारत पड़ा है वह राजकुमार भारत इसी महर्षि के ही आश्रम में पले बढ़े संस्कारित हुए,

ज्ञान अर्जन किये,शस्त्र ज्ञान अर्जन किया वीरता अर्जित की और वीरता किस कदर थी कि एक चित्र आप सबको भी ध्यान में होगा पुरानी पाठ्यपुस्तकों में दिखता था कि एक बालक है जो शेर का मुंह फाड़ कर के उसके दांत से खेल रहा है या दांत गिन रहा है तो ऐसी है

हमारी वीर प्रसूता। सोनभद्र की धरती और उस वीर प्रसूता सोनभद्र की धरती पर आज आप हिंदू सम्मेलन के नाते उपस्थित हुए हैं और संघ की शताब्दी वर्ष मना रहे हैं तो आप परम सौभाग्यशाली हैं। यह ताकत हमारे संगठन की ताकत है यह ताकत हमारे एकता की ताकत है यह ताकत हमारे इन बच्चों की ताकत है

और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तो छोटे छोटे बच्चों को लेकर के बना हुआ पैदा हुआ संगठन है। दुनिया की सारी सभ्यताएं जैसा अभी अध्यक्ष जी कह रहे थे यूनान मिश्र रोमा मिट गए जहां से कुछ बात है कि हंसती मिटती नहीं हमारी जो हमारी हस्ती क्यों नहीं मिटती है आज इस हिंदू सम्मेलन के दिवस पर इस पर विचार करने का दिन है।

बंधुओं या हस्ती इसलिए नहीं मिटती है कि हमारा जो सनातन के प्रति आस्था है हमारी जो सनातन के प्रति दृढ़ता है हमारे जो भारत के प्रति भक्ति है वह असंत जिस प्रकार के बलिदान मांगती है हम उस बलिदान को देने को तत्पर रहते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता से0नि0 प्रधानाध्यापक आदिनाथ ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने इन मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष किया, तभी आज हम अपनी अस्मिता को सुरक्षित रख पाए हैं। आज समाज में हमारी भारतीय संस्कृति समाप्त होती जा रही है।

हमें अपनी पुरानी संस्कृति व सभ्यता को बचाकर रखना है। उन्होंने उपस्थित सभी व्यक्तियों , माताओं ,बहनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की,तत्पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने भारत माता की आरती सामूहिक रूप से किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश राम पांडेय ने किया। कार्यक्रम में खंड संघचालक सुशील पाठक,जिला प्रचार प्रमुख नीरज सिंह, खंड कार्यवाह विपिन, सह खंड कार्यवाह सर्वेश,अधिवक्ता दिनेश प्रसाद अग्रहरि,मनोज, आकाश, विजय अरुण प्रताप आदि व माताएं बहनें उपस्थित रही।




























