HIGHLIGHTS
- 11वें दिन का खेल महाकुम्भ महिलाओं दिव्यागों के नाम रहा समर्पित

सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ रविवार को हाइडिल मैदान पर ऐतिहासिक रहा इस दिन दृष्टिहीन युवकों ने जो करतब दिखाया लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली दृष्टिहीन युवाओं ने हाइडिल की पिच पर जमकर क्रिकेट खेल जब तक वह खेलते रहे तालियों की गड़गड़ाहट होती रही।

अद्भुत अकल्पनीय वी अविस्मरणीय रहा रविवार का विधायक खेल महाकुंभ वहीं दूसरी तरफ महिलाओं ने भी अपनी अद्भुत कला दिखाई आज का मैच देखने के लिए जिलाधिकारी स्वयं मौजूद रहे ब्रेनलुई जी के जन्मजयंती के अवसर पर आज का खेल दृष्टि बाधित खिलाड़ियों का क्रिकेट मैच का मुकाबला जिलाधिकारी सोनभद्र बद्रीनाथ सिंह,

विधायक भूपेश चौबे,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे व सम्मानित खेल प्रेमियों के साथ सर्व प्रथम स्व0 लुई ब्रेल जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर दोनों टीमें भिड़ी रॉबर्ट्सगंज वॉरियर्स और चतरा वरीयर्ष के बीच मैच का टॉस कराकर मैच का शुभारंभ किया गया,

रॉबर्ट्सगंज वॉरियर्स की टीम टॉस जीतकर पहले चतरा वरीयर्ष को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया,चतरा वरीयर्ष की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 08 ओवर में 3 विकेट खोकर 86 रनों का स्कोर खड़ा किया,जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉबर्ट्सगंज वॉरियर्स की टीम 5 वे ओवर में इस लक्ष्य को 09 विकेट से जीत लिया, दिव्यांग सभी खिलाड़ियों को सोनभद्र शए डी एम वागेश शुक्ल के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मैडल दिया गया।
दूसरी प्रतियोगिता महिला क्रिकेट मैच प्रकाश जीनियस स्कूल और सहीजन कला के बीच नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षा रूबी प्रसाद ब्रम्हकुमारी आश्रम की संचालक बहन सुमन दीदी के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया,प्रकाश जीनियस स्कूल की टीम टॉस जीतकर सहीजन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया,


सहीजन कला की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 05 ओवर में 03 विकेट खोकर 36 रनों का स्कोर खड़ा किया,जवाब लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रकाश जीनियस स्कूल की टीम को जीत के लिए अंतिम बाल पे 4 रन की जरूरत थी अतः चौका लगा कर मैच को जीत लिया।

तीसरा खेल महिलाओं के बीच कुर्सी दौड़ का खेल भी खेला गया जिसमें डा0अनुपमा सिंह व श्वेता केसरी जी विजई रही। चौथा खेल रस्सा कसी ( अमृत खेल ) का आयोजन भाजपा महिला मोर्चा के महिलाओं के बीच खेला गया, जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्री मति पुष्पा सिंह की टीम विजई रही।

प्रतिभागी सभी महिला खिलाड़ियों को नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्ष मति रूबी प्रसाद डा0अनुपमा सिंह श्रीमति रचना तिवारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया,































