HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने में एक गिरफ्तार
सोनभद्र। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से यह शिकायत प्राप्त हुई कि मुहम्मद कैफ निवासी ग्राम खैराही थाना करमा की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू समुदाय की युवतियों के बाक्स में अश्लील एवं गाली-गलौज युक्त संदेश भेजे जा रहे हैं।
साथ ही हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। प्रकरण की गंभीरता एवं सामाजिक सौहार्द पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी करमा को तत्काल कठोर एवं विधिसम्मत कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन में थाना करमा पर अभियोग पंजीकृत करते हुए मुहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया






































