कफ सिरप मामला: शुभम समेत छह आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट, 50 हजार के इनामी प्रधान प्रतिनिधि ने किया सरेंडर

HIGHLIGHTS

  • कफ सिरप: शुभम समेत छह आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट, 50 हजार के इनामी प्रधान प्रतिनिधि ने किया सरेंडर

वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली सहित यूपी के कई जिलों में शुभम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। दूसरी तरफ, शुभम के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को शुक्रवार को सोनभद्र जेल से वाराणसी लाया गया और अदालत में पेश किया गया।

Advertisement

शैली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर भोला प्रसाद जायसवाल की शुक्रवार को अदालत पेशी हुई। साथ ही उसकी संपत्ति जब्त किए जाने की अर्जी पर सुनवाई हुई। आरोपी के अधिवक्ता ने अर्जी का अध्ययन और लिखित आपत्ति दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय मांगा। इस पर अदालत ने आरोपी का न्यायिक रिमांड बनाते हुए अगली सुनवाई के लिए 9 जनवरी की तिथि तय कर दी।

Advertisement

प्रकरण के अनुसार, ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि रांची की फर्म शैली ट्रेडर्स के जरिये कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी की गई। इसका नेटवर्क देश-विदेश में है।

Advertisement

32 करोड़ से ज्यादा की मिली संपत्ति
फर्म के प्रोपराइटर भोला प्रसाद जायसवाल और उसके बेटे शुभम जायसवाल ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी फर्म का पंजीकरण कराया और बड़ी मात्रा में कफ सिरप की खरीद-बिक्री की। इसका इस्तेमाल नशे के रूप में किया गया। जांच में भोला और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से 32 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पाई गई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे सोनभद्र जेल में रखा है।

दूसरी तरफ, विवेचक ने अदालत में अर्जी देकर आरोपी को सोनभद्र जेल से वारंट बी से तलब करने की गुहार लगाई गई थी। इसके बाद आरोपी को सोनभद्र जेल से शुक्रवार को वाराणसी लाया गया। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली के अवलोकन के बाद भोला को जेल भेज दिया।

Advertisement

इन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
शैली ट्रेडर्स के कर्ता धर्ता मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल समेत छह आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। 15 नवंबर कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी के तहत प्रहलाद घाट निवासी शुभम जायसवाल, खोजवा बाजार भेलूपुर निवासी दिवेश जायसवाल उर्फ सानू, जौनपुर के वाजिदपुर निवासी विकास सिंह, मैदागिन गोलघर निवासी आकाश पाठक, कोतवाली थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी राहुल यादव, सोनिया निवासी अमित जायसवाल वांछित है। घटना के बाद से ही फरार चल रहे है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शुभम पर 75 हजार का इनाम भी है।

Advertisement

50 हजार इनामी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का कोर्ट में सरेंडर
कफ सिरप के अवैध भंडारण समेत अन्य आरोपों में वांछित 50 हजार इनामी प्रधान प्रतिनिधि और गोदाम मालिक महेश सिंह ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में लेकर आरोपी महेश को जेल भेज दिया।

Advertisement 

रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर काशीपुर निवासी महेश सिंह और सिंडिकेट के सरगना शुभम जायसवाल के साथ कफ तस्करी में शामिल रहा है। 19 नवंबर को रोहनिया के भदवर में जिम के नीचे गोदाम से पुलिस ने दो करोड़ की 93 हजार से ज्यादा शीशी कफ सिरप की बरामद हुई थी।

Advertisement

केयर टेकर आजाद जायसवाल को गिरफ्तार किया गया था। गोदाम मालिक महेश सिंह उस समय भाग निकला था। इस मामले में रोहनिया पुलिस ने महेश सिंह, शुभम जायसवाल, आजाद जायसवाल समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इस बीच कमिश्नरेट पुलिस ने महेश सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था।

Advertisement

तीन और फर्मों के लाइसेंस निरस्त
कोडीनयुक्त कफ सिरप की खरीद-बिक्री मामले में शुक्रवार को वाराणसी की तीन किरन फार्मा, वेदिका इंटरप्राइजेज और अथर्व ट्रेडर्स फार्मा के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि के मुताबिक, अब जिले में लाइसेंस निरस्त होने वाली फर्मों की संख्या 37 तक पहुंच गई है। कफ सिरप प्रकरण में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन टीम ने जांच तेज कर दी। नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करवाने, नोटिस जारी करने के साथ ही लाइसेंस भी निरस्त किया जा रहा है। शुक्रवार को वाराणसी में का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें