HIGHLIGHTS
- उद्योग बंधु की बैठक में व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल ने उठाया व्यापारी समस्याओं का मुद्दा
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। मंगलवार को उद्योग बंधु की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी जागृत अवस्थी ने की। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लाभार्थियों को इसलिए नहीं मिल पा रहा है कि कार्यालय उपायुक्त उद्योग से फाइल बैंकों को चली जा रही है

इसके बाद दो-दो तीन-तीन महीने फाइल बैंकों में डंप पड़ी रह रही है फिर लाभार्थियों को एक-एक कागज के लिए दौड़ाया जा रहा है अंत में लाभार्थी दौड़ते दौड़ते फाइल बैंक में ही छोड़ दे रहा है जिससे इस योजना का लाभ व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है व्यापारियों ने कहा कि कई पुरानी समस्याएं जस की तस पड़ी हुई है। जिसका निराकरण आज तक संभव नहीं हो सका।

अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि चूकीं उद्योग बंधु की बैठक में उद्योग संबंधी समस्याओं के रखने का प्रावधान है इसलिए इसी बैठक में व्यापार बंधु की बैठक भी आयोजित की जाए इसके संदर्भ में वाणिज्य कर अधिकारियों से संपर्क भी किया गया ।

एवं अनुरोध किया गया कि इसी बैठक के साथ व्यापारी बंधु की भी बैठक संपन्न कराई जाए। श्री शर्मा ने कहा कि 23 सितंबर 2025 को अपने पत्र संख्या 031/UPUBSS/2025-26 दिनांक 23 /9/ 25 के माध्यम से उद्योग बंधु की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया था कि
3 करोड़ 49 लाख की लागत से बने बस स्टैंड में मिर्जापुर डिपो की बस फ्लाई ओवर के नीचे से संचालित की जाती है जो नियम विरुद्ध है। पुनः 8/12/ 25 को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोनभद्र से अपने पत्र संख्या 037/UPUBS/2025-26 माध्यम से प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर अवगत कराया गया की रोडवेज की बसों को फ्लावर के नीचे से ना चलाया जाए।

जिससे आए दिन जाम की समस्या तो उत्पन्न होती ही है साथ ही पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा होने से भीड़भाड़ के कारण अराजक तत्वों का जमावड़ा भी होता है पूर्व में कई चोरी की घटनाएं भी घट चुकी है

श्री शर्मा ने कहा कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य सड़क परिवहन निगम सोनभद्र डिपो के पत्रांक संख्या 1098/स. क्षे. प्र./सोनभद्र/संचा./2025 दिनांक 8 /12/ 25 के माध्यम से अवगत कराया कि पत्र एआर एम मिर्जापुर को भेज दिया गया है परंतु आज तक मिर्जापुर डिपो के बसों का संचालन फ्लाईओवर के नीचे से ही किया जा रहा है

उन्होंने बताया कि आज पुनः 30 दिसंबर को उद्योग बंधु की बैठक में इस मामले को रखा गया एवं शीघ्र निस्तारण हेतु मांग पत्र सोपा गया इस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने आस्वस्थ किया कि जल्दी ही समस्या का समाधान हो जाएगा बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल, विमल अग्रवाल, चंदन केसरी, जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं व्यापारी मौजूद है
































