HIGHLIGHTS
- कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर केंद्रित राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन जारी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन का आयोजन
- आधुनिक, संवेदनशील व तकनीक-सक्षम पुलिसिंग पर जोर: राज्य स्तरीय सम्मेलन
- डीएम व एसपी की उपस्थिति में एनआईसी सोनभद्र में पुलिस सम्मेलन का लाइव
- प्रसारण के स्मार्ट पुलिसिंग का रोडमैप तैयार, नवाचारों, साइबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध पर पुलिस मंथन में की गई
सोनभद्र। राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन–2025 का आयोजन पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग), लखनऊ में किया जा रहा है। उक्त महत्वपूर्ण सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात प्रबंधन एवं आधुनिक पुलिसिंग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

सम्मेलन में दिए जा रहे संबोधन का लाइव प्रसारण एनआईसी सभागार, सोनभद्र में देखा जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनभद्र बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की उपस्थिति में जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहकर सम्मेलन के दौरान प्राप्त हो रहे दिशा-निर्देशों को गंभीरता से सुन रहे हैं।

लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने, जनसामान्य के प्रति संवेदनशील पुलिसिंग, अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी एवं निष्पक्ष कार्रवाई, महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर अपराधों की रोकथाम तथा तकनीक आधारित एवं डेटा-सक्षम पुलिसिंग को बढ़ावा देने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

वहीं पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश में संचालित वि आरटीभिन्न अभियानों की समीक्षा करते हुए फील्ड स्तर पर उनकी सतत निगरानी, जवाबदेही एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया जा रहा है।
सम्मेलन के दौरान प्राप्त हो रहे दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर उनके प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु आवश्यक तैयारी एवं रणनीति पर अधिकारियों द्वारा सतत विचार किया जा रहा है, ताकि सम्मेलन की समाप्ति के उपरांत शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।



































