HIGHLIGHTS
- कचहरी गेट पर बने पुलिस बूथ में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी गेट पर बने पुलिस बूथ में शनिवार की दोपहर एक अज्ञात लगभग 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है।

शव मिलने की सूचना पर सदर नायब तहसीलदार मनोज कुमार मिश्रा और सदर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन देर शाम तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।

आशंका जताई जा रही है कि ठंड के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को मर्चीरी हॉउस के लिए भेज दिया गया है।



































