खेल से प्रतिस्पर्धा और जज्बा दोनों का होता है विकास- भूपेश

HIGHLIGHTS

  • विधायक खेल महाकुंभ में हैमर मैच में प्रकाश जीनियस की टीम ने जीता फाइनल

सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ के तीसरे दिन हैमर खेल का आयोजन किया गया । आज भी पुराने प्रचलित खेल खेले गए जो आकर्षक का केंद्र रहे।पहला मैच रजधन व श्री एकैडमी के बीच खेला गया। श्री एकैडमी को हराकर रजधन की टीम  विजई रही।

दूसरा मैच संत जोसेफ और प्रकाश जीनियस के बीच हुआ इस मैच में प्रकाश जीनियस की टीम विजेता बनी। इसी तरह तीसरा मैच मारकुंडी और डीएवी के बच्चों के बीच खेला गया जिसमें मारकुंडी की टीम विजई रही।

इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रकाश जीनियस और मारकुंडी के बच्चों के बीच खेला गया है जिसमें प्रकाश जीनियस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया। प्रकाश जीनियस की टीम विजेता बनी और मारकुंडी की टीम उप विजेता।

Advertisement

समस्त मैचों में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार जीत के लिए जी जान से जुटे रहे बच्चों की चपलता और चंचलता है आकर्षण का केंद्र रही।
  

Advertisement

   विजेता औरउप विजेता टीम के प्रतिभागियों को  विधायक ने स्वयं अपने हाथों से ट्रॉफी प्रदान की । इस मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि यह खेल सिर्फ मनोरंजन का विषय नहीं इससे एक स्वस्थ प्रति स्पर्धा और जज्बे का विकास होता है

Advertisement

इससे जिंदगी में कुछ सीखने को मिलता है हार जीत महत्वपूर्ण नहीं महत्वपूर्ण खेल के दौरान किया गया प्रदर्शन होता है उन्होंने प्रतिभाग़ करने वाले समस्त खिलाड़ियों को उन्हें लाने वाले विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य शिवमंगल से पर्यावरण बैंक के अध्यक्ष क्रांति से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्य किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी समेत तमाम लोग मौजूद रहे

Advertisement
Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें