HIGHLIGHTS
- गश्त बढ़ाने व सीसीटीवी की नियमित जांच के निर्देश

सोनभद्र। बैंक सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को पुलिस–बैंक समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गश्त बढ़ाने व सीसीटीवी की नियमित जांच के निर्देश भी दिए गए।
बतादें कि अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चुर्क के कांप्रेंस हॉल में जिले के समस्त बैंकों के अधिकारियों के साथ बैंक सुरक्षा के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा बैंक अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए गए।

बैंक अधिकारियों द्वारा सुझाव दिया गया कि दिन एवं रात्रि में बैंकों की सुरक्षा को और मजबूत करने हेतु पुलिस गश्त बढ़ाई जाए तथा लगातार भ्रमण सुनिश्चित किया जाए।
उक्त सुझाव पर संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बैंकों के आसपास नियमित एवं छोटे-छोटे अंतराल पर गश्त बढ़ाएं तथा गश्त की संख्या में वृद्धि सुनिश्चित करें।
साथ ही बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी बैंक शाखाओं में लगे सीसीटीवी कैमरों की प्रतिदिन जांच कराना सुनिश्चित करें। बैंक में कार्य के दौरान यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें,

जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
गोष्ठी का उद्देश्य पुलिस एवं बैंक अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना रहा।



































