HIGHLIGHTS
- राष्ट्र को विश्व पटल पर सशक्त एवं सम्मानित बनाने हेतु निरंतर रहें-कमांडेंट सतीश सिंह प्रयासरत
- याद आये शहीद सरदार उधम सिंह, जवानों ने रक्तदान कर अर्पित की श्रद्धांजलि
- सीआईएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में ओबरा में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, कमांडेंट ने स्वयं रक्तदान कर दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश
ओबरा, सोनभद्र। आजादी के दीवाने अमर शहीद सरदार उधम सिंह के जन्मदिवस पर उत्सव ट्रस्ट ने पटेल स्मृति केंद्र, ओबरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर राष्ट्रभक्ति, सेवा और मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण बना।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश कुमार सिंह, कमांडेंट, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई ओटीएचपीपी ओबरा द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
रक्तदान के प्रति जनमानस को प्रेरित करने के उद्देश्य से कमांडेंट सतीश कुमार सिंह ने स्वयं रक्तदान कर एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके साथ सीआईएसएफ इकाई के अधिकारियों एवं बल सदस्यों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन रक्षण में योगदान दिया।

इस अवसर पर कमांडेंट सतीश कुमार सिंह ने अमर शहीद सरदार उधम सिंह के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन जैसे वीर सपूतों के त्याग और संघर्ष के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं।

उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र को विश्व पटल पर सशक्त एवं सम्मानित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। यही वीर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट आनंद कुमार नारा, डॉ. अजय कुमार शर्मा (निदेशक, उत्सव ट्रस्ट), नगर के अनेक गणमान्य नागरिक तथा सीआईएसएफ इकाई ओटीएचपीपी ओबरा के बल सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने स्वैच्छिक रक्तदान कर नगरवासियों को इस पुनीत कार्य के लिए आगे आने की प्रेरणा दी।

































