HIGHLIGHTS
- तकनीकी विधि से खेती करने के लिए किसानो को करे जागरूकः- जिलाधिकारी

सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ड्राप मोर क्राप (माइक्रोइरीगेशन) व एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) वर्ष 2025-26 की प्राप्त कार्ययोजना के भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक की गयी।

बैठक दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि उन्नतशील व वैज्ञानिक विधि से खेती करने वाले कृषक बन्धुओं को जागरुक किया जाये और उन्हें सरकार द्वारा अनुमन्य सब्सिडी के अनुसार लाभान्वित किया जाये। वैज्ञानिक विधि से खेती करके कृषक बन्धुओं के जीवन स्तर में सुधार होगा और वह अपने आय में वृद्धि कर सकेंगे।

जनपद के प्रगतिशील किसानों के सम्बन्ध में विभित्र प्लेटफार्मों पर प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे प्रगतिशील कृषकों को देखकर अन्य कृषक भी तकनीकी विधि से खेती करके अपने जीवन स्तर में सुधार लायें।
इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कृषकों द्वारा टमाटर, मिर्जा, ड्रैगनफूट, स्ट्राबेरी आदि उत्पादों की खेती करके अपने जीवन स्तर में सुधार ला रहे हैं और अपनी आय को भी बढ़ा रहें हैं।

इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कहा कि सरकार द्वारा कृषि यंत्रों में दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिलें।

उन्होंने कहा कि जनपद में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना हेतु लोगों को जागरूक करें, टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना हो जाने से किसानों को अपने उत्पादों को रखने हेतु अन्य जनपद नहीं जाना पड़ेगा।

बैठक में हेमन्त कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी, वीरेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक, केके सिंह जिला कृषि अधिकारी, नमिता शरण जिला पंचायतराज अधिकारी, अजय कुमार मिश्रा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,

सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक निदेशक रेशम, अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र मंगुराही, विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी,

अध्यक्ष औद्यानिक उत्पादन विपणन सहकारी समिति खुटहा, घोरावल, सोनभद्र व मान सिंह, गौरव मौर्या, सुशील कुमार, सुनिल कुमार प्रगतिशील कृषकगण उपस्थित रहें।




























