HIGHLIGHTS
- इटरनल ग्रेस चर्च, पुसौली ने किया यीशु जन्मोत्सव समारोह का आयोजन
सोनभद्र। विगत वर्षों के भाती इस वर्ष भी प्रभु यीशु मसीह के पावन जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर पुसौली स्थित इटरनल ग्रेस चर्च द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2025 को यीशु जन्मोत्सव सद्भावना रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य समाज में प्रेम, एकता और सद्भावना का संदेश फैलाना है।

इस वर्ष के आयोजन में जनपद से सैकड़ो की संख्या में यीशु भक्तगणों ने हिस्सा लिया और प्रभु यीशु से प्रार्थना की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन, कीर्तन, तथा प्रवचन और प्रार्थना का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ इटरनल ग्रेस चर्च के पास्टर राजकुमार जोशुआ के प्रार्थना के द्वारा हुआ। पास्टर राजकुमार ने बताया कि यीशु मसीह हम सबको पापों से बचाने के लिए आज से 2025 साल पहले इस संसार में जन्म लिए और यीशु मसीह ने समाज के हर वर्ग—गरीबों, पीड़ितों, वंचितों और कमजोरों—के साथ खड़े होने की प्रेरणा दी।


उनका जीवन हमें सिखाता है कि घृणा को प्रेम से, हिंसा को शांति से और अन्याय को सत्य से पराजित किया जा सकता है। उन्होंने गरीबों, पीड़ितों और हाशिए पर खड़े लोगों के प्रति संवेदना और सहयोग का आह्वान किया।

आज के समय में, जब समाज विभाजन, असहिष्णुता और तनाव का सामना कर रहा है, क्रिसमस हमें आपसी भाईचारे, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को अपनाने का अवसर देता है। यह पर्व हमें याद दिलाता है कि शांति की शुरुआत व्यक्ति के हृदय से होती है।
रैली के इस कार्यक्रम में माननीय श्री अविनाश कुशवाह जी (पूर्व विधायक) की गरिमामयी उपस्थिति थी । साथ ही इस अवसर पर राजकुमार जैसवाल, राजेश कुमार, राजकुमार मौर्या, अवधेश मौर्या, संजय मौर्या बबलू मौर्या, संदीप मौर्या, और भी विशेष लोगो की उपस्थिति थी।

इसके साथ ही दिनांक 25 दिसंबर 2025 को स्थित इटरनल ग्रेस चर्च, पुसौली परिसर में भव्य यीशु जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर भजन, कीर्तन, सत्संग एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।
































