HIGHLIGHTS
- RSS के शताब्दी वर्ष पर सकल हिंदू समाज ने किया हिंदू सम्मेलन का आयोजन

सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सकल हिंदू समाज आयोजन समिति सोनभद्र के द्वारा हिंदू सम्मेलन का आयोजन गुंजन नंदा (लेखिका “पुण्य श्लोक देवी अहिल्या बाई महेश्वर से मोक्षदायिनी काशी तक”) के मुख्य आतिथ्य में सोनभद्र नगर के शिवा जी बस्ती का हाइडिल मैदान

एवं केशव बस्ती का शिवा जी स्टेडियम व नन्दलाल शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में नगवा खण्ड के रामपुर न्याय पंचायत का रामपुर में संपत्र हुआ। हाइडिल मैदान के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गुंजन नंदा ने कहा की हिन्दू राष्ट्र की आत्मा है. इसीलिए आदिगुरु शंकराचार्य ने चार मठों की स्थापना करके इस आत्मा को चारों दिशाओं से व्यवस्थित किया था।

जिसके परिणाम स्वरुप पूरे विश्व में हिंदूत्व की धर्म ध्वजा आज भी फहरा रही है। शिवाजी स्टेडियम में सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए गुंजन नंदा ने कहा की यदि मानवता को देखना है तो हम सब हिंदू संस्कृति से जुड़े रहें और सनातन धर्म का पालन करते हुए अपने जीवन को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करते रहें।

कार्यक्रम में सकल हिंदू समाज आयोजन समिति के जिला संयोजक आलोक कुमार चतुर्वेदी, नगर संयोजक नागेंद्र राय, आलोक सिंह, महेश शुक्ला, संगम लाल गुप्ता, नीरज सिंह, विनोद शुक्ला, शंभू नारायण सिंह, सुशील मिश्रा, शिवम सिंह, सौरभ भारद्वाज, चित्रा जालान, अवध नारायण,
ललितेश मिश्रा, अनिल, कृष्ण प्रताप, सत्यम, अजय, राहुल, योगराज पासी, गीता श्रीवास्तव, सच्चिदानंद तिवारी, प्रमिला त्रिपाठी, विश्वनाथ प्रसाद खरवार, सहसंयोजक मनोज जालान, राधाकांत, शमशेर बहादुर सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।



































