HIGHLIGHTS
- सोनभद्र के ऋषिकेश प्रताप सिंह ने आई.ई.एस. (इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज) में हासिल किया 125वां रैंक

सोनभद्र। आदर्श इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज की जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ मंजू सिंह के बेटे ऋषिकेश प्रताप सिंह ने आईईएस (इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज) में 125वां रैंक हासिल कर जनपद सोनभद्र को गौरवान्वित किया है। ऋषिकेश के पिता राघवेन्द्र प्रताप सिंह हैं, और उनकी माता डॉ मंजू सिंह एक योग्य शिक्षिका हैं, जिन्होंने पीएचडी के साथ एलएलबी भी किया है।

डॉ मंजू सिंह की मेहनत और प्रेरणा से उनके दोनों बेटों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। ऋषिकेश का छोटा भाई शिवांश प्रताप सिंह एमबीबीएस फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है। ऋषिकेश की इस कामयाबी पर जनपद सोनभद्र के माध्यमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं में अपार हर्ष है।

माध्यमिक शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाकांत मिश्र, वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की प्रभारी ऋतिका दुबे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष उमाकांत शुक्ल ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ मंजू सिंह के मेहनत और

कार्यकुशलता से हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आदर्श इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार मौर्या ने भी बधाई देते हुए बताया कि डॉ मंजू सिंह जीव विज्ञान प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की महिला उपाध्यक्ष के पद पर हैं।

बतादें कि इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (IES) भारत सरकार के लिए ग्रुप-ए के इंजीनियर अधिकारियों की भर्ती करने वाली एक प्रतिष्ठित सेवा है, जिसका चयन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) के माध्यम से होता है, जो रेलवे, सड़क, दूरसंचार, रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तकनीकी और प्रबंधकीय भूमिकाएँ निभाते हैं. यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसके लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स आवेदन करते हैं.


































