HIGHLIGHTS
- सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने रेलवे बोर्ड को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र। सोनभद्र। – सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार को ज्ञापन सौंपकर सोनभद्र की विभित्र रेलवे समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि ये समस्याएं लगातार जनता के संज्ञान में आ रही हैं और इनके समाधान से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
क्षेत्र की समस्याओं व जनता के हित को लेकर मुख्य मांगें रखी गई है जिनमे : अनपरा/सिंगरौली -टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का नियमित संचालन ठंड के मौसम में कुछ दिनों तक चलाकर अधिकतम दिन कैंसिल की जाती है। इसे निरंतर चलाया जाए, भरकवाह (ब्लॉक करमा) में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण यहां से दर्जनों गांवों के बच्चे पढ़ाई, दवाई और अन्य कार्यों के लिए आवागमन करते हैं। दुर्घटना की संभावना को देखते हुए निर्माण जरूरी है।, मिर्चाधुरी में अंडर पास का निर्माण – आवागमन में सुविधा के लिए अंडर पास का काम शुरु किया जाए।, त्रिवेणी एक्सप्रेस की 4 बोगियों का पुनः संचालन पूर्व की तरह बरवाडीह-दुद्धी होते हुए रेनूकुट-चोपन में जोड़ने की व्यवस्था की जाए, ग्राम पंचायत कुरा में ओवर ब्रिज निर्माण जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए।, सोनभद्र रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित ओवर ब्रिज का निर्माण अविलंब शुरु किया जाए, शिवगंगा एक्सप्रेस का बनारस से मुगलसराय तक संचालन – 16 घंटे बनारस में खड़ी रहने वाली इस ट्रेन को मुगलसराय तक चलाया जाए।, सिंगरौली (एमपी) से निजामुद्दीन एक्सप्रेस का सोनभद्र (मिर्चाधुरी/चोपन) से संचालन सोनभद्र की 3-4 लाख आबादी को लाभमिलेगा।
सपा सांसद ने बताया कि जनता की समस्याओं को देखते हुए करमा रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ी रुकने और ओवरब्रिज निर्माण के लिए उचित कार्रवाई और निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।






































