पुलिस लाइन चुर्क में हुआ मासिक अपराध गोष्ठी, SP ने दिए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के सख्त निर्देश

HIGHLIGHTS

  • पुलिस अधीक्ष अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में पुलिस लाइन चुर्क में मासिक अपराध गोष्ठी सम्पन्न
  • अपराध नियंत्रण व लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर सख्त निर्देश

सोनभद्र। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराधों की प्रभावी रोकथाम तथा विवेचनाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Advertisement

गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय/ऑपरेशन), समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Advertisement

मासिक अपराध गोष्ठी से पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न थानों एवं शाखाओं से उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओं के यथाशीघ्र एवं समयबद्ध समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए, जिससे पुलिस बल का मनोबल बढ़े एवं वे पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

Advertisement

मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद में घटित अपराधों की माहवार समीक्षा की गई। विशेष रूप से 03 वर्ष से अधिक समय से लंबित/वांछित अभियुक्तों, 03 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं, गंभीर एवं संगठित अपराधों, एनडीपीएस एक्ट, महिला अपराधों, गिरफ्तारी की प्रगति, जमानत पर छूटे अभियुक्तों की निगरानी, मालखाना प्रबंधन,

Advertisement 

जब्त वाहनों के विधिक निस्तारण, CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल रिकवरी, SID पोर्टल से लिंक विवेचनाओं तथा सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई सहित कुल 16 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई।

Advertisement

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी, एनडीपीएस एवं महिला अपराधों के मामलों में शून्य सहनशीलता नीति अपनाने तथा मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि महिला अपराधों से संबंधित प्रकरणों में संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई एवं पीड़िता-केंद्रित पुलिसिंग सुनिश्चित की जाए। मिशन शक्ति केंद्रों के सुचारु संचालन, महिला हेल्प डेस्क की सक्रियता, प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण तथा शासन द्वारा निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

Advertisement

साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा करते हुए उनकी प्रभावशीलता को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।

Advertisement

इसके अतिरिक्त, थानों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को फील्ड स्तर पर सक्रिय रहते हुए अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने, जनता के साथ संवाद को मजबूत करने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्क एवं उत्तरदायी पुलिसिंग सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुपालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी तथा समीक्षा में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

जनपद सोनभद्र पुलिस अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा एवं पारदर्शी पुलिसिंग के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में निरंतर प्रभावी प्रयास जारी रहेंगे।

Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें