HIGHLIGHTS
- लायंस क्लब राबर्ट्सगंज का 50वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न

सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज का 50वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार की देर रात्रि को भव्य रूप से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन विरेंद्र गोयल, अधिष्ठापन अधिकारी पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन जे.एन. श्रीवास्तव, इंडक्शन अधिकारी पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन निधि कुमार, की-नोट स्पीकर पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन हरीश अग्रवाल, डिप्टी डीजी लायन बिमल चौकसी, रीजन चेयरपर्सन लायन ओ.पी. सिंह और जोन चेयरपर्सन राधिका सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

लायन आशू सिंह ने ध्वज वंदना की। निधि कुमार ने रोशन चौरसिया, पल्लवी चौरसिया, रघुबर प्रसाद मौर्य, इंद्रावती मौर्य और शैल पाठक को क्लब की सदस्यता दिलाई। जे.एन. श्रीवास्तव ने 2025-26 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, जिनमें अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी, सचिव सुशील पाठक और कोषाध्यक्ष संगम कुमार गुप्ता प्रमुख हैं।

मंडल के पदाधिकारीगण ओबरा से बृजेश तिवारी, अध्यक्ष अश्विनी मिश्रा, अमित सेठ, अमलोरी से श्याम बाबू – उपस्थित रहे। सुंदर सभा का संचालन दया सिंह और किशोरी सिंह ने किया। प्रोग्राम चेयरपर्सन पवन कुमार जैन और विमल अग्रवाल ने कार्यक्रम को यादगार बनाया।

अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा, “मंडल 321 ई0 में लायंस क्लब राबर्ट्सगंज का नाम अच्छे कार्यों के लिए हमेशा सराहा जाता है।”



































