HIGHLIGHTS
- कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर छह अधिकारियों को स्पष्टीकरण

सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर छह अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के दौरान पीएम सूर्यघर योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत बैंकर्स द्वारा ऋण स्वीकृति की समीक्षा की गयी। इसी प्रकार से प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत विद्यालयों के सौन्दर्याकरण प्रगति की समीक्षा की गयी।

प्रगति धीमी पायी जाने और निर्माण की गुणवत्ता बेहतर न होने पर अधीशासी अभियंता आरईएडी, यूपी सीडीको, यूपीआरएनएल के अधिशासी अभियंता को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दी।

एनआरएलएम योजना के अंतर्गत संचालित योजना डेएनआएलएम में रिवाल्डींग फन्ड एवं सीआईएफ योजना के प्रगति धीमी पायी जाने पर डीसीएनआरएलएम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दी। इसी प्रकार समीक्षा के दौरान सहायक पर्यटन अधिकारी की तरफ से प्रगति के संबंध में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकें,

जिस पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दी। सील्ट सफाई की धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियंता मिर्जापुर नहर प्रखंड को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दी।

इसी प्रकार से जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को नल से जल योजना की समीक्षा की गयी समीक्षा के दौरान प्रगति धीमी पायी जाने पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दी।

उन्होंने कहा कि जिन विभागों को शासन की तरफ से जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह उसका शत-प्रतिशत निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे कार्यों के प्रगति में तेजी लायी जाए। इस मौके पर डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल वर्मा, डीपीआरओ नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, डीआईओएस जयराम सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया आदि रहे।































