HIGHLIGHTS
- विधायक खेल स्पर्धा का भव्य शुभारंभ इमलीपुर में डॉ. अनिल मौर्य ने किया उद्घाटन

सोनभद्र। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ बुधवार को घोरावल तहसील के जन सेवा इंटर कॉलेज, इमलीपुर में हुआ।
घोरावल के विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्य ने कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल सहित आठ विधाओं की प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं राबर्ट्सगंज ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने की। वॉलीबॉल मैच के साथ खेलों का प्रारम्भ करते हुए डॉ. मौर्य ने कहा, “यह स्पर्धा ‘खेलो इंडिया’ का ही एक अंग है; ग्रामीण स्तर पर खेल की भावना को प्रोत्साहित करने से स्वास्थ्य एवं उत्साह में वृद्धि होगी।”


उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया और उनके हौसले को सराहा। समारोह में घोरावल तहसील के उप जिलाधिकारी आशीष तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह,

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, अनुज त्रिपाठी, रवि शंकर कुशवाहा, अभय सिंह, ग्राम प्रधान विकास सिंह, आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे।


































