SIR के बाद 28 फरवरी को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची- जिला निर्वाचन अधिकारी

HIGHLIGHTS

  • SIR के बाद 28 फरवरी को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची

सोनभद्र। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि मतदाता सूचियों के निर्धारित मापदंडों की जांच कर अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति 25 फरवरी तक प्राप्त की जाएगी, जबकि निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी को किया जाएगा।

Advertisement 

उन्होंने बताया कि बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य 26 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। इसी दिन मतदान स्थलों का संभाजन एवं पुनर्व्यवस्था भी की जाएगी।

Advertisement

नियंत्रण तालिका को अद्यतन करने और आलेख्य नामावली तैयार करने का कार्य 27 से 30 दिसंबर तक चलेगा। निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 31 दिसंबर को किया जाएगा।

Advertisement

इसके बाद दावे और आपत्तियां 30 जनवरी तक ली जाएंगी। दावे-आपत्तियों पर नोटिस जारी करने, सुनवाई, सत्यापन एवं निस्तारण की प्रक्रिया 21 फरवरी तक पूरी की जाएगी।

उन्होंने आह्वान किया कि जिनका नाम वर्ष 2025 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे ऑफलाइन फार्म-6 अनुलग्नक-4 के साथ अपने बूथ के बीएलओ के पास जमा करें या ऑनलाइन आवेदन करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें