HIGHLIGHTS
- गारमेंट्स की दुकान में दो महिलाएं चोरी करते हुई पकड़ी गईं
रेणुसागर, सोनभद्र। कोलगेट रेणुसागर मेन रोड पर स्थित एक ज्वेलरी और गारमेंट्स की दुकान में रविवार को सुबह दो महिलाएं चोरी करते पकड़ी गईं। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि महिलाओं ने माफी ली, जिससे दुकानदार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

सुबह करीब 10 बजे दो महिलाएं कोलगेट के पास स्थित मनीष सोनी की ज्वेलरी और गारमेंट्स की दुकान में खरीदारी करने पहुंचीं। दुकान में उन्होंने छोटे बच्चों के कपड़े, स्टील की कड़ाही व पीतल के छोटे बर्तन चुपचाप अपने थैले में भर लिए और बिना भुगतान किए बाहर निकलने लगीं।


काउंटर पर बैठे दुकानदार की नजर जब सीसीटीवी की स्क्रीन पर पड़ी तो उन्होंने महिलाओं को रोकने का प्रयास किया। इस पर दोनों महिलाएं भागने लगीं।

दुकान के कर्मचारियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास चोरी का सामान बरामद हुआ। दोनों महिलाओं ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दुकानदार से माफी मांग ली। इस पर दुकानदार ने पुलिस कार्रवाई नहीं की।































