
HIGHLIGHTS
- 10 टन अवैध लकड़ी संग 2 तस्कर गिरफ्तार, कोहरे का फायदा उठा 4 फरार
सोनभद्र। जिले में वन विभाग ने अंतरराज्यीय खैर लकड़ी तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। बतादें कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर प्रवर्तन टीम ने एक संदिग्ध ट्रक रोककर करीब दस टन अवैध खैर लकड़ी बरामद की। इस दौरान तस्करी के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

4 तस्क्कर हुए फरार
पूछताछ में लकड़ी छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र से लोड होने की पुष्टि हुई। ट्रक के साथ रेकी में लगी एक कार भी पकड़ी गई। वहीं घने कोहरे का फायदा उठाकर चार तस्कर फरार हो गए। वन विभाग की टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।

अधिकारी हुए चौकन्ना
प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार और उप प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश पटेल के निर्देश पर मुखबिर की सूचना मिली थी। इसके बाद प्रवर्तन दल प्रभारी रेणुकूट राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया।

10 टन अवैध लकड़ी जब्त
हांलाकि ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे टोल के पास पकड़ लिया। ट्रक में लगभग 10 टन खैर प्रजाति की अवैध लकड़ी लदी थी, जिसे जरहा-छत्तीसगढ़ सीमा से लोड किया गया था। वहीं पूछताछ के दौरान चालक लकड़ी से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

तस्कर हुए फरार
एक अन्य कार में सवार जरहा निवासी खैर तस्कर रोशन, रिंकू, नसीम खान और इबादुल खान सहित अन्य आरोपी घने कोहरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए।
इस कार्रवाई में पिपरी स्टाफ के वन दरोगा रवि यादव, छोटेलाल, संजीव, वन रक्षक मदनलाल, शैलेंद्र यादव, हिमांशु मौर्य, तीरथ राज और प्रेमचंद सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।






























