HIGHLIGHTS
- वाराणसी ज़ोन ने नव निर्मित आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल का किया लोकार्पण
- सलामी गार्ड से लेकर पुलिस भोज तक रहा अनूठा समारोह

सोनभद्र। रिज़र्व पुलिस लाइन, चुर्क में सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी ज़ोन, पीयूष मोर्डिया का आगमन हुआ। उनके स्वागत में सलामी गार्ड ने विधिवत सलामी दी और पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने उनका अभिनंदन किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान नव निर्मित आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल का लोकार्पण किया गया।
जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की उपस्थिति में फीता काटकर हॉल का उद्घाटन किया गया। यह हॉल भविष्य में पुलिस प्रशासनिक बैठकों, प्रशिक्षण एवं गोष्ठियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

इस दौरे के बाद, अपर पुलिस महानिदेशक ने हॉल में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ सड़क सुरक्षा पर विस्तृत गोष्ठी की। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का सख्त पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग और नशे में वाहन चलाने के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

गोष्ठी के बाद रिज़र्व पुलिस लाइन में पुलिस भोज का आयोजन हुआ। इस बड़े खाने में जनपद के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस लाइन एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे। अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं जवानों को भोजन परोसा और उनके साथ आत्मीय संवाद किया, जिससे जवानों का मनोबल बढ़ा।

समारोह सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ, जिससे पुलिस बल में उत्साह व सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, यातायात क्षेत्राधिकारी डॉ चारु द्विवेदी, सिटी सीओ रणधीर मिश्रा, सदर सीओ राज सोनकर, घोरावल का राहुल पांडे, ओबरा सिओ हर्ष पांडे, पिपरी सीओ अमित कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।































