HIGHLIGHTS
- एसआईआर मे गलत नाम कटने न पाये और सही नाम छूटने न पायेः मण्डलायुक्त

सोनभद्र। निर्वाचक नामावलियो में अर्हता तिथि 01 जनवरी के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में समस्त ईआरओ/एआरओ व राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों के साथ मण्डलायुक्त ने बैठक किया। इस दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य में गलत वोट जुड़ने न पायें और सही वोट छुटने न पाए का निर्देश दिया।

आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर राजेश प्रकाश ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि 01 जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ बैठक किये।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त करते हुए अर्हता तिथि 01 जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत करायें।

उन्होंने कहा कि प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अन्तर्गत 2025 के मतदाताओं के सत्यापन का कार्य प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2003 के आधार पर किये जाने के सम्बन्ध आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त है, के अनुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना है।

बैठक के दौरान आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में गलत वोट जुड़ने न पायें और सही बोट छुटने न पाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न चरती जायें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में जिलाधिकारी का कार्य सराहनीय है, एम०आई०आर० के कार्य में जुड़े अधिकारीगण के साथ ही राजनैतिक दलों एवं बीएलए से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य कराने में सक्षम है।
बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बीएलओ द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगे कुछ बिन्दुओं की जानकारी से अवगत कराया गया, जिस पर मण्डायुक्त ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण द्वारा दिये गये सुझाव जो सही है, पर काम किया जाये।

इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में संचालित विभित्र परियोजनाओं में कार्यरत कार्मिक, श्रमिकों के निवास स्थान व कालोनियों में गणना प्रपत्र फार्म बी०एल०ओ० द्वारा वितरित कर दिये गये हैं, लेकिन उन फार्मों को एकत्रित करने में बी०एल०ओ० को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिममें बी०एल०ए० द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है, लेकिन गणना प्रपत्र फार्म एकत्र करने में काफी असुविधा हो रही है।

उक्त विषय को संज्ञान में लेकर मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत कार्मिकों व श्रमिकों के गणना प्रपत्र फार्म एकत्रीकरण के कार्य में सहयोग प्रदान करें, जिससे कि जो कार्मिक/श्रमिक कार्यरत हैं, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सकें पर बल दिया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नो मैपिंग का कार्य 28.76 प्रतिशत होने पर खण्ड विकास अधिकारी, म्योरपुर/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से पूछा गया कि आप बीएलओ एवं सुपरवाइजर के पास कब गये थे के सम्बन्ध में विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने बताया कि एसआईआर का कार्य 99.99 कम्पलिट है हम लोग रेक्टीफिकेशन की ओर बह रहे हैं। यह कार्य बीएलओ के माध्यम से कराया जा रहा है। नो-मैपिंग का पुनः सत्यापन किया जा रहा है। सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाकर नो-मैपिंग से बचे कार्य को कराने हेतु पुनः प्रयास किया जा रहा है, जिसमें गाँव के आदमी को बीएलओ के साथ लगाकर कार्य कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हिण्डालको फैक्ट्री के कुछ कर्मचारी सेवानिवृत्त होकर अन्यत्र चले गये एवं कुछ कर्मचारियों के आने से गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन में काफी दिक्कत हो रही है। वर्तमान समय में 04 प्रकार के कार्य किये जाने हैं
1-बीएलओ व बीएलए की बैठक एवं उनका फोटोग्राफ बीएलओ ऐप पर अपलोड किया जाना, 2-एएसडी वोटर का पुनः सत्यापन का कार्य, 3-08 व 09 दिसम्बर में बैठक की फोटोग्राफ डीईओ पोर्टल पर अपलोड किये जाने का कार्य, 4-ईआरओ की बेवसाइट से एएसडीडी की लिस्ट निकालकर डीईओ की बेवसाइट पर अपलोड किये जाने का कार्य जारी है।

बैठक में आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त लिस्ट को तत्काल निकालकर समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को भी उपलब्ध कराया जाये। नये मतदाताओं का नाम सम्मिलित करने हेतु प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त मात्रा में फार्म-6 उपलब्ध कराया जाये।

उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि जिन पार्टी द्वारा बीएलए की नियुक्ति नहीं की गयी है, वे तत्काल बीएलए नियुक्त कर लें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 26 दिसम्बर तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) कार्य को पूर्ण करने हेतु तिथि निर्धारित की है। समय बढ़ जाने के कारण पुनः एएसडीडी मतदाताओं का सत्यापन करा लिया जाये।
इस बैठक के दौरान रामनिहोर यादव, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, अनिल प्रधान, जिला महासचिव, समाजवादी पार्टी, कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, बी सागर, जिलाध्यक्ष बसपा, नन्दलाल आर्य, जिलामंत्री, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम), अंशु तिवारी, (युवा मंच अध्यक्ष), अपना दल (एस), अर्जुन कुमार, ब्लाक अध्यक्ष,

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, अनवर अली अंसारी, संयुक्त जिला महासचिव, आम आदमी पार्टी, आशीष कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी, घोरावल, उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी, रावर्ट्सगंज, निखिल यादव, उप जिलाधिकारी, दुद्धी, अमित सिंह, तहसीलदार, रावर्ट्सगंज, नरेन्द्र राम, तहसीलदार, ओबरा, नमिता शरण, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण व राजनैति दलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
























