HIGHLIGHTS
- वाराणसी ज़िला जज ने भी सोनभद्र के कमाल को दी सर्वश्रेष्ठ अधिकार मित्र की उपाधि
सोनभद्र। गुरुवार 11 दिसंबर 2025 को डिस्ट्रिक्ट जज वाराणसी ने भी अधिकार मित्र कमाल अहमद को ज़िले का सर्वश्रेष्ठ अधिकार मित्र होने का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जो कि तहसील ओबरा से दुरुह क्षेत्रों में विधिक साक्षरता और जागरूकता की अलख जगा रहे हैं।
इसके पूर्व 9 नवम्बर 2025 को विधिक सेवा दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र सचिव/अपर जनपद #न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सर्वश्रेष्ठ अधिकार मित्र की महिमा से विभूषित कर चुके हैं।

जनपद न्यायालय वाराणसी में आयोजित मंडल स्तरीय अधिकार मित्र क्लस्टर संवर्धन कार्यक्रम में नालसा, सालसा और डालसा की कार्य प्रकृति के #मानक को पूरा करने एवं सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकार और न्याय से वंचित #असहायों तक न्याय की रोशनी पहुंचाने, सामुदायिक भाव से उनकी पीड़ा सुनने,

उनकी सहायता और मार्गदर्शन की कसौटी पूरा करने वाले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के तालुका विधिक सेवा समिति ओबरा तहसील में तैनात अधिकार मित्र/परा विधिक स्वयं सेवक कमाल अहमद को वाराणसी जनपदमें गुरुवार 11 दिसंबर 2025 को आयोजित क्लस्टर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम संवर्धन के दौरान आयोजित सम्मान समारोह मे कमाल अहमद को सर्वश्रेष्ठ

परा विधिक स्वयं सेवक/अधिकार मित्र सोनभद्र की उपाधि से जनपद न्यायाधीश वाराणसी/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी माननीय संजीव शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी क्रम में दुद्धी तहसील में तैनात अधिकार मित्र रंजू भारती को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान अपने ज़िला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वाराणसी, चंदौली, ग़ाज़ीपुर, आजमगढ़, जनपद से चयनित दो-दो प्रशिक्षुओं को भी #सर्वश्रेष्ठ अधिकार मित्र होने का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रायोजक जनपद न्यायाधीश वाराणसी संजीव शुक्ला, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश आलोक कुमार अग्निहोत्री, अपर जनपद न्यायाधीश सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव समेत विभिन्न जनपदों से आये अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव गणों समेत, विधि विशेषज्ञ वक्तागण एवं सैकड़ों अधिकार मित्र उपस्थित रहे। समारोह का संचालन ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी सचिव @#आलोक कुमार अग्निहोत्री ने किया।






























