सदर विधायक, PWD के ऐसी व उपसा के महाप्रबंधकन ने जल भराव की स्थिति, निकासी व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस प्रस्ताव बनाने पर किया विचार

HIGHLIGHTS

  • सदर विधायक, PWD के ऐसी व उपसा के महाप्रबंधकन ने जल भराव की स्थिति, निकासी व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस प्रस्ताव बनाने पर किया विचार

सोनभद्र। एराबर्ट्सगंज शहर के इमरती कालोनी के सामने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बारिश के दिनों पानी निकासी (ड्रेनेज) की समस्या के समाधान के लिए शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग वाराणसी के एसी प्रवीण कुमार व उपसा के महाप्रबंधक शिवलाल सोनभद्र पहुंचे।

Advertisement

जिसमें जलभराव, नाला निर्माण, चोकअप और जल भराव की स्थिति, निकासी व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस प्रस्ताव बनाने पर विचार किया।ताकि यात्रियों को बारिश के दिनों में राहत मिले सके। यहाँ उन्होंने इमरती कालोनी के सामने बारिश के समय पानी निकासी की समस्या पर मंत्रणा किया और इसका कैसे समाधान हो सकता है इस पर रूप रेखा तैयार किया।

Advertisement

बता दें कि सदर विधायक भूपेश चौबे ने बारिश के दिनों में उरमौरा में पानी निकासी की समस्या को लेकर शासन को पत्र लिखा था। पत्र के माध्यम से शासन को अवगत कराया था कि इस जलभराव के कारण दोपहिया और चौपहिया वाहनों का आवागमन रुक जाता है,

Advertisement

जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। जिस क्रम में आज अधिकारियों ने इसका व्यवस्था बनाने पर विचार किया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक क्या निर्णय लिया गया इसका पता नहीं चल सका।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें