HIGHLIGHTS
- आयकर विभाग द्वारा जिले की दो बड़ी फर्मों पर जांच तेज
सोनभद्र। सोनभद्र। आयकर विभाग के विंध्याचल मंडल ने जिले के दो प्रमुख ठेकेदार फर्मों के खिलाफ टैक्स चोरी के संदेह में जांच शुरु कर दी है। जिला पंचायत और पीडब्ल्यूडी खंड-2 में कार्यरत इन कंपनियों के दस्तावेज़ों को विशेष रूप से तलब किया गया है।

पहला मामला जिला पंचायत में हैंडपंप अनुबंध करने वाली रुक्मणि बोरवेल से जुड़ा है। फर्म पर 2020-2021 के वित्तीय वर्ष में टैक्स चोरी का आरोप है। आयकर टीम ने जमा किए गए दस्तावेज़ों और भुगतान विवरणों की बारीकी से समीक्षा शुरू कर दी है।
दूसरा मामला पीडब्ल्यूडी खंड-2 में अनुबंध हासिल करने वाली राकेश पांडेय की फर्म से संबंधित है। इस फर्म पर 2023-2024 के वित्तीय वर्ष में टैक्स चोरी का संदेह है। विभाग ने ठेके, भुगतान और टैक्स रिटर्न से जुड़े सभी कागजात तलब किए हैं।

विभागीय निरीक्षक सतीश, सब-इंस्पेक्टर, विंध्याचल मंडल ने बताया कि दोनों विभागों से रिकॉर्ड मिलने के बाद अब प्रोजेक्ट भुगतान, अनुबंध और टैक्स फाइलिंग के बीच तालमेल की गहन जांच की जा रही है। कार्रवाई अभी जारी है और आने वाले दिनों में बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

































