HIGHLIGHTS
- दुकानदार और ग्राहक में मारपीट, एक का सिर फटा, दूसरे का दांत टूटा
सोनभद्र। जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के चंडी तिराहे के पास नमकीन-पकौड़ी (चखना) की दुकान पर बृहस्पतिवार की शाम को दुकानदार और ग्राहक में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक का सिर फट गया तो दूसरे का दांत टूट गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मड़रा गांव का रहने वाला सूर्यप्रकाश शुक्ला किसी काम से चंडी तिराहे की तरफ गया था। दुकानदार अजय सोनकर का आरोप है कि वह अपने दुकान पर मौजूद था। रात साढ़े आठ बजे के करीब अचानक सूर्यप्रकाश अपने साथियों के साथ पहुंचा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे उसका एक दांत टूटकर अलग हो गया। दो और दांतों को नुकसान पहुंचा है।

वहीं सूर्यप्रकाश के भाई की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनका भाई किसी काम चंडी तिराहे की तरफ गया था। वहां अजय और उसके साथियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चखने की दुकानों को बंद कराया जाएगा।
































