HIGHLIGHTS
- सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा- सोनभद्र पुलिस
- थाना पिपरी पुलिस द्वारा साइबर फ्राड के 1,90,000/- रुपये सफलतापूर्वक कराए गए वापस
सोनभद्र। एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के दिशा-निर्देशन में थाना पिपरी पुलिस द्वारा सराहनीय कार्यवाही की गई है।

बतादें कि थाना पिपरी क्षेत्र निवासी आवेदक सौरभ नंदा पुत्र सुनील नंदा, निवासी 51-ए, हिंडालको कॉलोनी, रेनूकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा साइबर फ्राड के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर कर ली गई थी।

प्रकरण की सूचना प्राप्त होते ही थाना पिपरी पुलिस/साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक से पत्राचार कर फ्राड की गई धनराशि को तत्काल होल्ड कराया गया तथा निर्धारित प्रारूप में नोटिस की कार्यवाही पूर्ण कर कुल 1,90,000/- रुपये आवेदक के मूल खाते में सफलतापूर्वक वापस कराए गए।

धनराशि वापस मिलने पर आवेदक द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा थाना पिपरी/साइबर टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

प्राप्त धनराशि का विवरण –
कुल धनराशि: 1,90,000/- रुपये

कार्यवाही करने वाली टीम –
1. प्र0नि0 सत्येन्द्र कुमार राय, थाना पिपरी, सोनभद्र।
2. उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह, थाना पिपरी, सोनभद्र।
3. म0आ0 अर्चना, थाना पिपरी, सोनभद्र।






























