HIGHLIGHTS
- मूल संघ की प्रान्तीय बैठक सम्पन्न
बीते रविवार को विधायक निवास, दारुल शफा, लखनऊ में राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ की प्रान्तीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन संघ के प्रान्तीय महामन्त्री एवं विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी ने किया। बैठक में राजकीय शिक्षकों से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श के उपरान्त सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित हुए।

इनमें राजकीय शिक्षक संघ का प्रान्तीय अधिवेशन अनिवार्य रूप से कराया जाना,समूह ख की पदोन्नति कोटे में खण्ड शिक्षा अधिकारियों का कोटा 34% तक बढ़ाने के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ में योजित याचिका के साथ यह लड़ाई अन्तिम स्तर तक लड़ने,पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करने , एल.टी. ,प्रवक्ता एवं अधीनस्थ राजपत्रित संवर्ग की पदोन्नति समयबद्ध ढंग से करने, संघ के सदस्यता अभियान में और तेजी लाने एवं सदस्यों से प्रत्येक स्तर पर सदस्यता शुल्क जमा कराने की अपील की गई।
मूल संघ को सशक्त करने एवं विस्तार हेतु कई जिलों एवं मण्डलों में नए पदाधिकारियों के नियुक्ति की घोषणा की गई। बैठक को प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री डॉ अशोक कुमार अवाक, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सत्यम शिवम सुन्दरम, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष राहुल जैन, प्रान्तीय विधि मन्त्री राजपूत सिंह राजपूत, प्रयागराज मण्डल के मण्डलीय अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार बिझला, विन्ध्याचल मण्डल के मण्डलीय अध्यक्ष अमर सिंह, मण्डलीय उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,

वाराणसी मण्डल की मण्डलीय अध्यक्ष डॉ विजय भारतीय सिंह (ऑनलाइन माध्यम से) एवं मण्डलीय मन्त्री वेद प्रकाश राय, अमेठी के जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी, बाराबंकी की जिलाध्यक्ष अंजू रानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रेनू शुक्ला,जिला मन्त्री डॉ श्रीकान्त शर्मा , कोषाध्यक्ष राकेश प्रकाश शर्मा, संगठन प्रवक्ता डॉ रिपु दमन सिंह, बलरामपुर के जिलाध्यक्ष कन्हैया प्रसाद,

कन्नौज के जिलाध्यक्ष फैज सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार निषाद, जिला संरक्षक अनिल कुमार सिंह जी, सौरभ कुशवाहा, उन्नाव से नीतू मिश्रा, पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चतुर्वेदी, हमीरपुर से अंजलि प्रिया गौतम, आरती, बहराइच से पंकज यादव, महोबा के जिलाध्यक्ष सतीश मिश्र आदि ने सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने प्रदेश के सभी राजकीय शिक्षकों से,अपने हितों और सम्मान के संरक्षण हेतु संगठित होकर मूल संघ के बैनर तले एकजुट होने का आह्वान किया।































