HIGHLIGHTS
- विद्युत विभाग में छंटनी से नाराज लाइनमैन पोल पर चढ़ा, कहा- आकर देख लें, पोल पर चढ़ सकता हूं या नहीं; जानें पूरा मामला…
सोनभद्र। विद्युत उपकेंद्र सलखन में संविदा पर तैनात पांच कर्मचारियों की छंटनी का मामला गुरुवार को तूल पकड़ गया। नाराज लाइनमैन उपकेंद्र के सामने ही लगे 11 हजार लाइन के पोल पर चढ़ गया। उसका कहना था कि पोल पर न चढ़ पाने की स्थिति का हवाला देकर उन्हें हटाया जा रहा है। अब आकर निगम के अफसर खुद सच्चाई देख लें।

उसकी हरकत से बिजली निगम कर्मी सकते में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत की। करीब आधे घंटे बाद उसे नीचे उतारा जा सका। सलखन फॉसिल्स पार्क मार्ग पर स्थापित उपकेंद्र से जुड़े संविदा लाइनमैन सुरेंद्र कुमार (35) का कहना था कि उसके साथ प्रदीप, रुप कुमार, रोहित, छविंदर को जेई ने यह कहकर निकाल दिया कि वह विद्युत पोल पर नहीं चढ़ सकते।

कई वर्षों तक सेवा देने के बाद अचानक से इस तरह हटाया जाना उचित नहीं है। साजिश के तहत झूठे आरोप लगाकर उन्हें हटाया जा रहा है जबकि वह पोल पर चढ़ने में सक्षम हैं और लगातार काम भी कर रहे हैं। बिजली निगम के अफसर आकर खुद सच्चाई जांच लें। संविदा लाइनमैन के पोल पर चढ़ने से निगम कर्मचारी सकते में आ गए।

सूचना पर चोपन एसओ कुमुद शेखर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीओ रॉबर्ट्सगंज धर्मेंद्र सिंह से फोन पर बात की। एसडीओ ने सभी संबंधित कर्मचारियों को रॉबर्ट्सगंज उप खंड कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा। आश्वस्त किया कि काम करने वाले किसी व्यक्ति को हटाया नहीं जाएगा।































